January 23, 2025

पुलिस ने गांव सिरोही और खोरी जमालपुर में रखी खेल प्रतियोगिता

Faridabad/Alive News: गांव पावटा व सिरोही में खेल प्रतियोगिता के माध्यम से आमजन को नशे के दुष्परिणाम के संबंध में जागरूक किया है। पहली खेल प्रतियोगिता गांव पावटा, पाखल, मोहब्ताबाद के युवाओं के बीच कराई गई थी। दूसरी खेल प्रतियोगिता गांव सिरोही और खोरी जमालपुर के युवाओं के बीच कराई गई।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि युवाओं को नशे के दुष्परिणाम के संबंध में जागरूक करते हुए  थाना धौज प्रबंधक ने अपनी टीम के साथ आमजन को जागरूक करने के दो गांव में दो अलग-अलग टीमों के बीच में वॉलीबॉल मैच का आयोजन कराया गया और इस मुहिम के दौरान नौजवान युवाओं को समाज मे नशा से होने वाले दुष्प्रभाव, नशा से होने वाली हानि के बारे जागरूक किया गया युवाओं को साइबर अपराध, डायल-112 की उपयोगिता के बारे में भी जानकारी दी गई, साथ ही लोगों से पुलिस की अपील की है कि अगर आप के एरिया में कोई नशा बेचता है तो उसकी सूचना आप पुलिस को दे, सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी। आप लोगो शहर को नशा मुक्त बनाने में अपनी भागीदारी दे सकते है।

पुलिस टीम ने युवाओं को नशे के चंगुल से बचने के लिए जागरूकता अभियान चलाया। इसके साथ ही जागरूकता अभियान का समापन किया गया। सभी युवाओं ने पुलिस टीम द्वारा चलाए गए जागरूकता अभियान के लिए उनका तहे दिल से धन्यवाद किया।