November 17, 2024

फरीदाबाद: विधायक का आरोप, पुलिस ने गणतंत्र दिवस समारोह में जाने से रोका

Faridabad/Alive News:जिला प्रशासन की ओर से आयोजित किए गए गणतंत्र दिवस समारोह में हिस्सा लेने से विधायक नीरज शर्मा को सेक्टर 12 में पुलिस प्रशासन ने न सिर्फ रोक दिया बल्कि उनके साथ धक्का मुक्की भी की। विधायक एनआईटी 86 की जन समस्याओं वाले कपड़े पहनकर गणतंत्र दिवस समारोह में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे। आरोप है कि विधायक नीरज शर्मा को पुलिसकर्मियों ने समारोह में जाने से रोक दिया और धक्का मुक्की शुरू कर दी ।

विधायक नीरज शर्मा ने अपना परिचय दिया अपने पास आया हुआ निमंत्रण पत्र अधिकारियों को दिखाया लेकिन इसके बावजूद उन्हें अंदर नहीं जाने दिया गया। पत्रकारों से बात करते हुए नीरज शर्मा ने कहा कि एनआईटी 86 की जन समस्याओं के निवारण के लिए धनराशि रिलीज न होने के कारण विधायक नीरज शर्मा ने 17 जनवरी को चंडीगढ़ में अपने वस्त्र उतार कर दो गज कफन का कपड़ा धारण कर लिया।

इस कपड़े पर विधायक नीरज शर्मा की विधानसभा की जन समस्याओं के चित्र छपे हुए हैं और उन समस्याओं के बारे में लिखा हुआ है। इस घटना की जैसे ही जानकारी पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा को हुई वह तुरंत पानीपत रेस्ट हाउस पहुंचे और नीरज शर्मा को वहां से अपनी गाड़ी में लेकर निकल गए।