November 8, 2024

पुलिस ने हीरो कंपनी में कार्यरत कर्मचारी और महिलाओं को किया जागरूक

Gurugram/Alive News: मंगलवार के दिन हरियाणा उदय अभियान के तहत पुलिस चौकी चनाहरपुर रूपा के इंचार्ज एवं सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार और उनकी टीम ने हीरो मोटर कंपनी के साथ मिलकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आईपीएस डॉ अर्पित जैन, डीसीपी हेडक्वार्टर गुरुग्राम, सदर गुरुग्राम एसीपी कपिल अहलावत ने पुलिस पाठशाला प्रोग्राम के तहत नशा, डायल 112, महिलाओं के विरुद्ध अपराध, बच्चों के विरुद्ध अपराध, साइबर अपराध व ट्रैफिक नियमों के पालन करने के लिए हीरो कंपनी में कार्यरत कर्मचारी और महिलाओं को जागरूक किया।

इस मौके पर कम्पनी की ओर से विभिन्न खेलकूद कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिनमें रस्साकसी खेल और कर्मचारियों ने पौधारोपण भी किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथियों ने कम्पनी मेनेजमेंट के साथ मिलकर पौधारोपण भी किया गया। हीरो कंपनी के अधिकारियों द्वारा गुरुग्राम में भिन्न-भिन्न स्थानों पर करीब 11000 पौधे लगाने का ऐलान भी किया।