December 25, 2024

पुलिस ने वरिष्ठ नागरिकों को साइबर ठगी से बचने के लिए किया जागरूक

Faridabad/Alive News : पुलिस ने हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत सेक्टर 11 में वरिष्ठ नागरिकों को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक किया। इसके अतिरिक्त ठगी का शिकार होने पर पुलिस से मदद संबंधित अन्य जरूरी जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक साइबर सुरक्षा के मद्देनजर सेक्टर 8 थाना प्रभारी इंस्पेक्टर नवीन और उनकी टीम ने सेक्टर-11 के वरिष्ठ नागरिकों के साथ बैठक आयोजित कर साइबर क्राइम के प्रति जागरूक किया। इंस्पेक्टर नवीन ने बताया कि एरिया में रह रहे वरिष्ठ नागरिक किसी भी प्रकार की सहायता के लिए कभी भी संपर्क कर सकते हैं। बुजुर्गों की दवा पानी या देखभाल के लिए वरिष्ठ नागरिक कमेटी बनाई गई है जो बुजुर्गों का पूरा ध्यान रखती है। इसके साथ ही अकेले रह रहे वरिष्ठ नागरिकों को किसी भी प्रकार की मेडिकल इमरजेंसी के विषय में पुलिस की मदद ले सकते है।

मदद के लिए वरिष्ठ नागरिक सेल या थाने के नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। वरिष्ठ नागरिक हेल्पलाइन नंबर 7290010000 जारी किया गया है। इसके साथ ही वहां पर उपस्थित सभी को वरिष्ठ नागरिक रजिस्ट्रेशन के बारे विस्तारपूर्वक बताया। थाना प्रबंधक ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक निसंकोच मिलकर अपनी समस्या बता सकते हैं। पुलिस सदैव उनकी सहायता के लिए तत्पर है। इसके साथ ही हरियाणा सरकार के द्वारा चलाई गई इमरजेंसी रिस्पांस व्हीकल 112 (इआरवी) पर भी कॉल कर सकते हैं सहायता दी जाएगी।

ऐसे होगा साइबर क्राइम से बचाव
पुलिस के अनुसार साइबर अपराधी विभिन्न प्रकार के बहाने बनाकर पैसे ऐेंठने की कोशिश करते हैं। किसी भी अनजान नंबर से फोन आने पर उन्हें अपने बैंक खाते, एटीएम, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, इंश्योरेंस पॉलिसी के बारे में किसी भी प्रकार की कोई जानकारी शेयर न करें।