January 23, 2025

ट्रैफिक नियमों को लेकर पुलिस ने लोगों को किया जागरूक

Faridabad/Alive News: स्पेशल सड़क जागरूकता अभियान को फरीदाबाद के डिप्टी कमिश्नर विक्रम सिंह के आदेशनुसार, डीटीओ जितेंद्र गहलावत फरीदाबाद के निर्देश अनुसार, अधिवक्ता सतीश आचार्य रीजनल ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट फरीदाबाद व स्टेट रोड सेफ्टी काउंसिल के मार्गदर्शन में एवं ट्रैफिक पुलिस रोड सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन ने ,क्यूब हाईवे की पूरी टीम के साथ मिलकर बस अड्डे चौक बल्लभगढ़ मेट्रो स्टेशन के आसपास पर सड़क सुरक्षा, स्पेशल ऑटो अभियान एवं स्वच्छ भारत अभियान चलाया गया। जिसमें रेहडी पटरी वालों को बार-बार समझाया एवं बताया गया कि कृपया सभी अपने आसपास गंदगी बिल्कुल ना फैलाएं वरना चालान कटेगा।

नकली असली ISI मार्क हेलमेट के बारे में, स्पीड में गाड़ी बिल्कुल ना चलाए, प्रेशर होर्न बिलकुल ना बजाये, गलत दिशा में वाहन ना खड़ा करें, मोबाइल पर बात बिल्कुल ना करें, नाबालिक बच्चों को वाहन बिल्कुल ना दें, हेलमेट दोनों सवारियों को पहनना अनिवार्य है, सीट बेल्ट आगे एवं पीछे वालों को पहनना अनिवार्य है, सड़क पर चलते समय बिना बजह होर्न ना बजाये, हाई सिक्योरिटी प्लेट, फास्ट टैग, पटाखे वाली बाइक, नो पार्किंग में गाड़ी बिल्कुल ना खड़ी करें, बुलेट बाइक पर साइलेंसर वाले पटाखे बिल्कुल ना लगाएं।