Faridabad/Alive News: पुलिस आयुक्त फरीदाबाद के आदेशानुसार और पुलिस उपायुक्त मुख्यालय फरीदाबाद के मार्गदर्शन में, फरीदाबाद पुलिस की सामुदायिक पुलिसिंग टीम द्वारा बी आर पब्लिक स्कूल, संजय कालोनी एवं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सराय ख्वाजा में “पुलिस की पाठशाला” कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर लगभग 700 विद्यार्थियों को विभिन्न सुरक्षा एवं सामाजिक विषयों पर जागरूक किया गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को सुरक्षित नागरिक बनने के लिए तैयार करना तथा उन्हें समाज के प्रति अपनी नैतिक जिम्मेदारियों के निर्वहन के लिए प्रेरित करना था।
ट्रैफिक नियमों का पालन, हेलमेट, सीट बेल्ट की अनिवार्यता और सतर्कता के महत्व को समझाया गया। सोशल मीडिया, ओटीपी फ्रॉड, फर्जी लिंक, और व्यक्तिगत जानकारी की सुरक्षा से जुड़े उपायों की जानकारी दी गई। छात्राओं को आत्मरक्षा, अधिकारों और अपराध की सूचना तुरंत देने के लिए प्रोत्साहित किया गया। आपात स्थिति में तत्काल पुलिस सहायता प्राप्त करने हेतु इन सेवाओं के उपयोग की जानकारी दी गई। विद्यार्थियों को बताया गया कि वे देश का भविष्य हैं और समाज की रीढ़ की हड्डी हैं।
उन्हें अन्याय के खिलाफ आवाज़ बुलंद करने, चुप्पी तोड़ने और हर छोटे-बड़े अपराध की सूचना पुलिस को देने के लिए प्रेरित किया गया। विद्यार्थियों को पुलिस की आंख और कान बनकर अपराध और अन्याय से लड़ने के लिए जागरूक किया गया।
नशा विरोधी जागरूकता-
कार्यक्रम में यह भी बताया गया कि यदि किसी को अवैध नशा बेचने वालों के बारे में कोई सूचना हो तो उसे हरियाणा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की हेल्पलाइन 9050 891 508 पर साझा करें। साथ ही स्थानीय पुलिस या डायल 112 पर भी सूचना दी जा सकती है। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।
फरीदाबाद पुलिस का यह प्रयास युवाओं को जागरूक, जिम्मेदार और सतर्क नागरिक बनाने की दिशा में एक सशक्त पहल है।
“पुलिस की पाठशाला” कार्यक्रम के अंतर्गत ऐसे जागरूकता अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेंगे।