April 28, 2025

डायनेस्टी स्कूल में ‘पुलिस की पाठशाला’ का आयोजन

Faridabad/Alive News: फरीदाबाद पुलिस की सामुदायिक पुलिसिंग टीम ने डायनेस्टी इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर-28 में “पुलिस की पाठशाला” का आयोजन कर 400 से अधिक छात्रों व अध्यापकों को जागरूक किया गया है।

कार्यक्रम का उद्देश्य था विद्यार्थियों और शिक्षकों को सड़क सुरक्षा, साइबर अपराध से सुरक्षा, नशा मुक्ति और सामाजिक जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक करना था। सभी प्रतिभागियों को बताया गया कि वे स्वयं के साथ समाज को सुरक्षित रखने में योगदान दें और पुलिस की आंख और कान बनकर सहयोग करें।

कार्यक्रम के अंत में सभी को सड़क सुरक्षा, साइबर सतर्कता और नशामुक्ति का संकल्प भी दिलवाया गया। फरीदाबाद पुलिस का यह प्रयास है कि समाज के हर वर्ग को जागरूक कर एक सुरक्षित, शिक्षित और सशक्त फरीदाबाद का निर्माण किया जा सके।