January 23, 2025

लखबीर सिंह की नृशंस हत्या मामले में पुलिस आरोपी निहंगों से कर रही पूछताछ

Chandigarh/Alive News : लखबीर सिंह की नृशंस हत्या करने के आरोपी निहंगों से पुलिस टीम लगातार पूछताछ कर रही है। उनसे अन्य आरोपियों के बारे में पूछताछ की जा रही है। जानकारी के मुताबिक रिमांड के दौरान आरोपी एसआईटी को लगातार उलझाने का प्रयास कर रहे हैं। आरोपियों ने अन्य लोगों को पहचानने से इनकार कर दिया है। पुलिस निहंगों से वीडियो में दिख रहे लोगों की पहचान कराने का प्रयास कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार एसआईटी की दो टीमें लखबीर की हत्या के आरोपी निहंग सरबजीत, नारायण सिंह, भगवंत सिंह और गोविदं प्रीत से पूछताछ कर रही हैं। एक सप्ताह के रिमांड में जरूरी जानकारी नहीं मिलने पर एसआईटी ने दो दिन का अतिरिक्त रिमांड और लिया है। वह सोमवार को पूरा हो रहा है। ऐसे में निहंग एसआईटी को बार-बार गुमराह कर रहे हैं।

वीडियो के आधार पर करीब 24-25 निहंगों को चिह्नित किया है। एसआईटी ने उनके फोटो निकलवा लिए हैं। उसके आधार पर पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है। रिमांड के दौरान आरोपियों से बार-बार उनकी पहचान जानने का प्रयास किया जा रहा है।