November 15, 2024

किडनी ट्रांसप्लांट कांड में पुलिस ने अस्पताल के डॉक्टर से की पूछताछ

Faridabad/Alive News: पति को सरकारी नौकरी का झांसा देकर किडनी कांड मामले में पीड़िता आज महिला आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया से बात कर न्याय की मांग करेंगी। साथ ही इस मामले में पीड़िता पुलिस द्वारा बरती जा रही लापरवाही की शिकायत भी महिला आयोग की अध्यक्ष से कर जांच में तेजी लाने की मांग करेंगी।

उधर, पुलिस ने इस मामले में पीड़िता की शिकायत पर 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद क्यूआरजी अस्पताल के डॉक्टर श्रीराम कावरा से पूछताछ की है। पुलिस पूछताछ में अस्पताल के डॉक्टर ने पीड़िता द्वारा अस्पताल प्रशासन पर लगाए जाने वाले सभी आरोपों को मिथ्या बताया है। अस्पताल में किडनी ट्रांसप्लांट के लिए आरोपियों ने मैरिज सर्टिफिकेट और आधार कार्ड जमा करवाया था। अस्पताल में डाक्यूमेंट्स की वेरिफिकेशन करने के बाद भी महिला का किडनी ट्रांसप्लांट किया है। उन्हें पता नहीं चला कि अस्पताल में आरोपी तो द्वारा जमा कराए जाने वाले डाक्यूमेंट्स फर्जी हैं। पुलिस अस्पताल की कोऑर्डिनेटर स्वाति से भी पूछताछ करेगी।