January 19, 2025

नाबालिग लड़की को पुलिस ने किया परिजनों के हवाले

Faridabad/Alive News: पुलिस चौकी सेक्टर 11 ने गुमशुदा लड़की को तलाश कर परिजनों के हवाले करने का सराहनीय कार्य किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस चौकी सेक्टर 11 में परिजनों के द्वारा लड़की के घर से बिना बताए निकल जाने की सूचना दी गई। जिसके संबंध में गुमशुदगी की धारा 127(6) BNS में 14 नवम्बर को थाना सेक्टर 8 में मामला दर्ज किया गया।

मामले की कार्यवाही करते हुए पुलिस ने सोशल मीडिया व तकनीकी सहायता से लड़की का नोएडा का पता लगाया। जहां से लड़की को तलाश कर फरीदाबाद लाया गया। लड़की से पूछताछ में सामने आया कि वह अपनी मर्जी से घर से बिना बताए निकल गई थी।

लड़की के लीगल एडवाइजर के सम्मुख कथन अंकित कराए। लड़की को परिजनों के हवाले किया है।परिजनों के द्वारा फरीदाबाद पुलिस का तहे दिल से धन्यवाद किया।