January 28, 2025

जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी राकेश गौतम को पुलिस आयुक्त ने किया सम्मानित

Faridabad/Alive News: पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा ने अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव के जिला स्तरीय कार्यक्रम में बेहतरीन कार्य करते हुए जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी फरीदाबाद राकेश गौतम को क्लास वन कमेंडेशन सर्टिफिकेट प्रदान किया। इसके साथ ही उन्होंने बेहतरीन मंच संचालन के लिए अग्रवाल कॉलेज बल्लभगढ़ की सहायक प्रोफेसर सुप्रिया ढांडा को भी सम्मानित किया।

पुलिस आयुक्त ने कहा कि श्रीमद्भागवत गीता का संदेश हरियाणा की धरती से निकला है। उन्होंने कहा कि कर्म के इस संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव जैसे कार्यक्रम एक बेहतरीन मंच प्रदान करते हैं। गीता महोत्सव में शहर के विभिन्न सामाजिक धार्मिक संगठनों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में बेहतर प्रबंधन में सहायता के लिए जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी राकेश गौतम को बेहतर प्रबंधन के लिए और अग्रवाल कॉलेज बल्लभगढ़ की सहायक प्रोफेसर सुप्रिया ढांडा को इस कार्यक्रम के दौरान बेहतरीन मंच संचालन के लिए कमेंडेशन सर्टिफिकेट और पांच हजार रूपये की नगद राशि प्रदान किया गया है।