January 22, 2025

पुलिस आयुक्त ने सराय थाने का किया औचक निरीक्षण, रिकार्ड्स किया जांच

Faridabad/Alive News: पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा निरीक्षण करने के लिए फरीदाबाद के सेंट्रल जॉन में स्थित थाना सराय पहुंचे। इस अवसर पर पुलिस आयुक्त के साथ डीसीपी सेंट्रल पूजा वशिष्ठ तथा एसीपी सराय देवेंद्र यादव सहित अन्य पुलिस स्टाफ मौजूद रहा। पुलिस आयुक्त अक्सर विभिन्न थानों का दौरा करते रहते हैं और वहां पर कार्यरत पुलिसकर्मियों से उनके कार्यों की समीक्षा करके फीडबैक लेते हैं तथा थाना परिसर के साथ-साथ थाने के रिकॉर्ड की जांच भी करते हैं।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि पुलिस आयुक्त अपनी टीम के साथ पुलिस थाना सराय पहुंचे जहां थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विनीत कुमार ने पुलिस आयुक्त व उनकी टीम का स्वागत किया। पुलिस आयुक्त ने थाने के भवन, पुलिसकर्मियों के रहने के बैरिक व अन्य स्थानों पर चेकिंग की तथा थाने के रिकॉर्ड चेक किए गए। उन्होंने थाने में उपलब्ध हथियारों को चेक किया। इसके साथ ही थाने में नए बने मालखाने को भी चेक किया गया। थाने का सौंदर्यकरण और रखरखाव को देख पुलिस आयुक्त बहुत खुश हुए और इसके लिए उन्होंने थाना प्रभारी व टीम की प्रशंसा की। थाने के सौंद्रीयकरण के बारे में थाना प्रभारी को हिदायत देते हुए बताया कि थाने में इसी प्रकार आगे भी साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए और थाने में अधिक से अधिक पौधे लगाकर थाने को और हरा-भरा बनाया जाए।

इसके अलावा थाने में तैनात पुलिसकर्मियों से बातचीत करके उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की और कहा कि यदि पुलिसकर्मियों को प्रकार की कोई समस्या है तो वह उन्हें बता सकते हैं। उनकी समस्याओं का तुरंत निपटारा किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने ट्रेनिंग कर रहे रंगरूट सिपाहियों से भी बात करके उनकी क्वालिफिकेशन के बारे में जानकारी प्राप्त की। इसके पश्चात उन्होंने अनुसंधान अधिकारियों को उनके एरिया में अपराधियों पर नकेल कसकर अपराधों पर अंकुश लगाने के दिशा निर्देश दिए ताकि नागरिकों में कानून के प्रति विश्वास को बढ़ाया जा सके।