January 24, 2025

पुलिस आयुक्त ने छायंसा थाने का किया औचक निरीक्षण

Faridabad/Alive News: पुलिस कमिश्नर विकास कुमार अरोड़ा ने डीसीपी बल्लबगढ़ जयवीर राठी डीसीपी ट्रैफिक सुरेश कुमार, एसीपी तिगांव, एसएचओ ट्रैफिक के साथ बल्लबगढ़ जोन के थाना छायंसा का औचक निरीक्षण किया।

पुलिस प्रवक्ता सुबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आज पुलिस आयुक्त निरीक्षण के लिए थाना छायंसा पहुंचे। वहां उन्होंने मालखाना, किचन, बाथरुम, टॉयलेट, पीने का पानी और थाना में जवानों के रहने के रुम का निरीक्षण किया। इसके बाद थाने के रजिस्ट्रर की जाँच की।

पुलिस कमिश्नर ने सभी पुलिसकर्मियों को सेवा-भाव से काम करने को कहा और अपराधियों पर सख्ती से कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस आयुक्त ने थाना के भोजन के बारे में सभी पुलिसकर्मियों से पूछा। जिसपर पुलिसकर्मियों ने भोजन की अच्छे होने की बात कही।