January 23, 2025

पुलिस आयुक्त ने बीपीटीपी थाने का किया औचक निरीक्षण

Faridabad/Alive News : पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा ने बीपीटीपी थाने पहुंचकर थाने का औचक निरीक्षण किया। इस विजिट के दौरान पुलिस आयुक्त के साथ डीसीपी सेंट्रल मुकेश कुमार मल्होत्रा तथा एसीपी सेंट्रल सत्यपाल यादव अपनी टीम के साथ मौजूद रहे।

थाना प्रभारी अर्जुन देव ने पुलिस आयुक्त के आने की सूचना मिलते ही उन्हें गुलदस्ता भेंट करके उनका स्वागत किया। पुलिस आयुक्त ने थाना परिसर के कार्यालय, बैरक तथा पार्क में साफ-सफाई का निरीक्षण किया। इसके पश्चात उन्होंने थाने के रिकॉर्ड चेक किए जो दुरुस्त पाए गए। उन्होंने थाने में तैनात सभी पुलिसकर्मियों से रूबरू होकर उनके दैनिक कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त करके उन्हें कार्य के दौरान आने वाली परेशानियों के बारे में पूछताछ की और उनके समाधान संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पुलिस आयुक्त ने कहा कि पुलिसकर्मियों को यदि किसी भी प्रकार से कोई भी समस्या है तो वह सबसे पहले थाना प्रभारी को इसके बारे में अवश्य बताएं व थाना प्रभारी भी थाने में तैनात पुलिसकर्मियों के दुख दर्द को समझकर जितनी हो सके उनकी मदद करने की हिदायत दी।