Faridabad/Alive News: पुलिस आयुक्त कोरोना संक्रमित हुए पुलिसकर्मियों को प्रोत्साहित करने के लिए आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से उनके साथ रूबरू हुए और उनके जल्द ठीक होने की कामना की। पुलिस आयुक्त ने पुलिसकर्मियों को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें शाबाशी दी और कहा कि विकट परिस्थितियों में लोगों की सहायता करने में यदि किसी का नाम आएगा तो सबसे पहले यह वह पुलिसकर्मी होंगे जो लोगों की सुरक्षा करते हुए खुद संक्रमित हो गए।
लोगों की सेवा में समर्पित फरीदाबाद पुलिस के एक एसपीओ महावीर की मृत्यु हो चुकी है। जिस पर संवेदना जाहिर करते हुए पुलिस आयुक्त ने कहा कि उनके बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा और उनके परिवार की हर संभव मदद की जाएगी। संक्रमित 226 पुलिसकर्मियों में 25 पुलिसकर्मी ठीक हो चुके हैं। उन्होंने ठीक होने के पश्चात अपना प्लाज्मा दान करने की इच्छा जाहिर की है।
पुलिस आयुक्त ने प्लाज्मा दान करने वाले पुलिसकर्मियों को शाबाशी देते हुए कहा कि संक्रमित होने के बाद भी हमारे पुलिसकर्मी लोगों की मदद कर रहे हैं और प्लाज्मा दान करके वह अन्य कई जिंदगियां बचाने की कोशिश कर रहे हैं इसके लिए उन्हें अपने पुलिसकर्मियों पर गर्व है।
पुलिस कर्मियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस आयुक्त ने संक्रमित हुए सभी पुलिसकर्मियों को ठीक होने के लिए आवश्यक दवाएं और प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आवश्यक जड़ी बूटियां ग्रहण करने की हिदायत दी।