January 23, 2025

दो शातिर स्नैचर चढ़े पुलिस के हत्थे

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच एनआईटी प्रभारी नरेंद्र कुमार की टीम ने स्नैचिंग के 3 मुकदमों में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान साहिल तथा अरशद निवासी के रूप में हुई है।

पुलिस ने आरोपियों को एक अगस्त को नंगला टी प्वाइंट से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनके खिलाफ पुलिस थाना सारण में 2 तथा सेक्टर 58 में स्नैचिंग की धाराओं के तहत एक मुकदमा दर्ज है जिसमें आरोपियों ने रह चलते नागरिकों से चेन स्नैचिंग की थी।

पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपियों की निशानदेही पर उनके कब्जे से वारदात में प्रयोग मोटरसाइकिल तथा 65000 रुपए नकद बरामद किए गए हैं जो उन्होंने सोने की चेन बेचकर कमाए थे। आरोपी इससे पहले भी चेन स्नैचिंग के मुकदमे में जेल जा चुके हैं।