December 26, 2024

पुलिस ने अवैध शराब तस्कर को दबोचा

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच एनआईटी प्रभारी नरेश कुमार की टीम ने शराब तस्करी मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान एनआईटी निवासी गगन उर्फ गग्गा के रूप में हुई है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को स्कूटी पर शराब तस्करी करते एस्कॉर्ट हॉस्पिटल कट के पास से काबू कर लिया। आरोपी के कब्जे से दो पेटी अवैध देशी शराब बरामद की गई। इसके पश्चात उसे कोतवाली थाने लाकर उसके खिलाफ अवैध शराब अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके मामले में पूछताछ शुरू की गई।

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी पैसों के लालच में आसपास के ठेकों से शराब इकठ्ठी करके बेचने का काम करता है। इससे पहले भी आरोपी के खिलाफ शराब तस्करी का एक मुकदमा दर्ज है। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश किया गया जहां अदालत के आदेश अनुसार आरोपी के खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई अमल में लाई गई है।