Faridabad/Alive News : पुलिस ने महिला अपराध पर अंकुश लगाने के लिए शहर के विभिन्न स्थानों पर जागरूकता अभियान चलाया। इस अभियान में महिला थाना सेंट्रल प्रभारी गीत की टीम ने महिलाओं को भद्दे कॉमनेट करने वाले 6 मनचलों को काबू कर थाने पहुंचाया।
पुलिस के अनुसार काबू किए गए आरोपियों में फरीदाबाद के रहने वाले दीपाकर उर्फ दीपू, पंकज, आमिर, अंकुर, दुर्गेश और आनंद शामिल है। इन मनचलों को सेंट्रल थाना एरिया के टाउन पार्क सेक्टर-12 और सार्वजनिक स्थलों पर महिला व छात्र छात्राओं से छेड़छाड़ करते हुए काबू किया गया है। कुछ मनचलों को मौके पर हिदायत लेकर तथा अपराध के बारे में सजा के प्रावधान के बारे में बताकर छोड़ दिया गया।
पुलिस ने महिला पुलिसकर्मी को सादी वर्दी में सार्वजनिक स्थानों पर मौजूद रहकर वहां पर छात्राओं या लड़कियों के साथ छेड़छाड़ करने वालों पर निगरानी रखने के लिए भेजा। सादी वर्दी में तैनात इन महिला पुलिसकर्मियों से थोड़ी दूर पर ही दुर्गा शक्ति की टीम मौजूद रहती थी। कोई असामाजिक तत्व सादी वर्दी में मौजूद महिला पुलिसकर्मियों या किसी अन्य लड़की के साथ किसी भी प्रकार से छेड़छाड़ करता है, भद्दे कमेंट पास करता है या उनका पीछा करता है तो थोड़ी दूरी पर ही मौजूद दुर्गा शक्ति की टीम को इशारा करके मौके पर बुलाया जाता और वहीं पर आरोपी को मौके से दबोच लिया गया । पकड़े गए आरोपियों के परिजनों को भी मौके पर बुलाकर उनकी कारिस्तानी बताई गई। काबू किए गए मनचलों को चेतावनी दी गई।