December 26, 2024

स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट का पुलिस ने किया भंडाफोड़, थाईलैंड की युवतियों सहित 18 महिलाएं हिरासत में

Chandigarh/Alive News: गुरुग्राम के एमजी रोड स्थित एमजीएफ मेगा सिटी मॉल में स्पा सेंटर में मसाज की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। इनमें से एक मसाज पार्लर में विदेशी महिलाओं से देह व्यापार कराया जा रहा था। पुलिस की टीम ने दोनों स्पा सेंटर में रेडकर थाईलैंड मूल की तीन युवतियों समेत यूपी दिल्ली वेस्ट बंगाल की 18 महिलाओं को हिरासत में लिया है।

वही दोनों स्पा के मैनेजर समेत 9 ग्राहकों को भी पकड़ा गया है। डीसीपी ईस्ट की स्पेशल सेल को सूचना मिली थी कि एमजी रोड स्थित एमजीएफ मेगा सिटी मॉल में बने ईवेंथे स्पा व अलकोर स्पा में मसाज पार्लर की आड़ में महिलाओं से देह व्यापार कराया जाता है। इस पर डीसीपी ईस्ट वीरेंद्र विच और एसीपी हेड क्वार्टर अभिलक्ष जोशी की अगुवाई एक कार्रवाई की रूपरेखा तैयार की गई।

दोनों स्पा सेंटर में दो फर्जी ग्राहक बनाकर भेजे गए। जैसे इन फर्जी ग्राहक बने फुल पुलिसकर्मियों ने इशारा किया वैसे ही वहां मौजूद पुलिस टीम ने दोनों स्पा सेंटर पर एक साथ छापेमारी की कार्रवाई कर दी। हालांकि पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।