Faridabad/ Alive News : रुकशाना निवासी रोशन नगर फरीदाबाद में 30 जून को पुलिस चौकी नवीन नगर में दी अपनी शिकायत में बताया कि 29 जून की शाम के समय जब वह डयुटी से अपने घर आई औऱ सीढ़ियाे से अपने कमरे की तरफ जाने लगी तो पड़ोसी भरत के कुत्ते ने उसका पैर पर काट लिया।
जब वह चिल्लाई तो शिकायतकर्ता का पति और पडोसी भरत और उसकी पत्नी पिंकी भी आ गई। जब उसके पति ने भरत और उसकी पत्नी पिंकी को इस बारे कहा तो दोनों गालिया देने लगे और पिंकी अपने घर से एक लोहे का पाईप लेकर आई और उसके पति की तरफ मारने के लिए दौडी और वह बीच बचाव करने लगी तो भरत ने उसे दोनाें हाथो से पकड़ लिया और पिंकी ने उसके पति के सिर पर लोहे के पाइप से कई वार किए, उसी समय उसका पति नीचे गिर गया और बेहोश हो गया। जिस पर संबंधित धाराओं में थाना पल्ला में मामला दर्ज किया गया।
घटना के 5 दिन बाद उसके पति मोहम्मद आजाद अंसारी (31) काे इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। जिस पर मामले में हत्या की धारा जोड़ी गई।
पुलिस प्रवक्ता ने मामले मे जानकारी देते हुए बताया कि नवीन नगर चौकी इंचार्ज उप निरीक्षक हर्षवर्धन ने महिला आरोपी पिंकी प्रिया निवासी शास्त्री नगर, कानपुर उ.प्र. हाल रोशन नगर, फरीदाबाद पुलिस ने कानपुर से गिरफ्तार किया है। वह भरत के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहती थी। आरोपी महिला पिछले 8 महिने से फरार थी। जिसको पुछताछ के बाद माननीय अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है। मामले में आरोपी भरत को 3 जुलाई 2024 को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।