December 18, 2024

मंदिर के दानपात्र से चोरी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा

मंदिर के दानपात्र से चोरी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

Faridabad/Alive News: मंदिर के दानपात्र से चोरी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 6986 रुपए बरामद किए हैं।

एनआइटी दो के रहने वाले चंद्रमोन ने अपनी शिकायत में बताया कि उनकी कालोनी 2C मे पुलिस चौकी के साथ शिव मंदिर है तथा वह मंदिर की देख रेख करता है, 7 दिसंबर को शाम के समय पुजा पाठ करके घर चला गया था, अगले दिन शाम को मंदिर आया तो देखा कि मंदिर के दान पेटी में लगभग 8-9 हजार रुपये थे, जो चोरी हो गए थे। शिकायत पर थाना कोतवाली मे मामला दर्ज किया गया ।

मामले मे आगे कार्रवाही करते हुए पुलिस चौकी टाउन नंबर 2 ने जितेंद्र और अंकुर को गिरफ्तार किया है, जो मंदिर के दान पात्र से चोरी करने के आरोप में पकड़े गए हैं। पुलिस ने आरोपियों से चोरी के 6986 रुपये बरामद किए हैं। दोनों आरोपी नशे के हैं।