पुलिस चौकी सीकरी की पुलिस ने अवैध हथियार रखने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी बीसीए का छात्र है और हवाबाजी के लिए देशी कट्टा किसी अज्ञात व्यक्ति से 4 हजार में छाता यूपी से खरीकर लाया था। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी दी कि पुलिस चौकी सीकरी की पुलिस ने आरोपी भारत (उम्र 23) निवासी गांव सीकरी फरीदाबाद को हरफली रोड बल्लभगढ के पास से काबू कर एक देसी कट्टा बरामद किया गया है। आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर-58 में अवैध हथियार रखने की धारा में मामला दर्ज किया गया है।