December 26, 2024

वाहन चोरी करने वाले आरोपी को, पुलिस ने किया काबू

Faridabad/Alive News: अपराध शाखा सेन्ट्रल प्रभारी दीपक लोहन की टीम ने वाहन चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी को अपराध शाखा टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से धीरज नगर के पास से मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी ने शिकायतकर्ता के घर टिट्टो कॉलोनी से मोटरसाइकिल पर्स औऱ मोबाईल फोन चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया था। जिसका मुकदमा थाना पल्ला में दर्ज है। मोटरसाइकिल पर्स औऱ मोबाईल फोन बरामद किए जा चुके है। आरोपी नशा करने का आदि है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिहं ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी आकाश बिहार के मधुबनी जिले के गांव नवकारी का रहने वाला है। आरोपी वर्तमान में टिट्टो कॉलोनी पल्ला में रहता है।जिसका मुकदमा थाना पल्ला में दर्ज है। आरोपी से पूछताछ के दौरान आरोपी ने नशे की हालत में अपने शौक पूरे करने के लिए चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।