December 24, 2024

अवैध हथियार सप्लाई करने वाले आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा

Faridabad/Alive News: आरोपी शिवम और वेदु को देसी कट्टे खरीदने व बेचने के जुर्म में पुलिस ने धार दबोचा है। बताया जा रहा है कि दोनों आरोपियों से पूछताछ करने के बाद उन्हें अदालत में पेश किया जायेगा। मिली जानकारी के मुताबिक क्राइम ब्रांच सेक्टर 85 प्रभारी जोगिंदर सिंह की टीम ने अवैध हथियार सप्लाई करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार शिवम उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के गांव गैना गोबर्धन का रहने वाला है। आरोपी को क्राइम ब्रांच टीम ने अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से खेड़ी पुल चौक से थाना बीपीटीपी के अवैध हथियार के मामले में गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि क्राइम ब्रांच द्वारा पहले गिरफ्तार किए गए आरोपी वेदपाल उर्फ वेदू को देसी कट्टे को 5 हजार में बेचा था।

आरोपी एस्कॉर्ट कंपनी में काम करता है। आरोपी की पहचान वेदू के साथ एक गौशाला पर हुई थी। जहां पर वेदू काम करता था। आरोपी वेदू को क्राइम ब्रांच टीम ने 11 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था। आरोपी शिवम वेदू को अपने गांव बुलंदशहर ले गया था। आरोपी शिवम ने करीब 2 महीने पहले बुलंदशहर में काली नहर पर एक अनजान व्यक्ति से 4 हजार में देसी कट्टे को खरीद था। आरोपी शिवम पर पहले भी चोरी का एक मामला दर्ज है। क्राइम ब्रांच टीम के द्वारा आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा दिया।