December 27, 2024

नशा तस्करी के मामले आरोपी को पुलिस ने किया काबू

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच ने नशा तस्करी के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 256 ग्राम गांजा बरामद कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी तारकेश्वर उर्फ तेजा है बिहार के छपरा जिले का रहने वाला है और फिलहाल फरीदाबाद के सारण में रह रहा था। 20 अगस्त को क्राइम ब्रांच ने 256 ग्राम गांजे सहित राहुल को सारण एरिया से काबू किया था जिसके खिलाफ सारन थाने में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके पूछताछ की गई जिसमें सामने आया कि आरोपी यह गांजा तेजा से लेकर आया था। आरोपी राहुल द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर क्राइम ब्रांच ने आरोपी तेज को सारण चौक से गिरफ्तार कर लिया।