December 25, 2024

चोरी के मुकदमे में भगोड़ा घोषित आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: एनआईटी कुलदीप सिंह के द्वारा दिए गए दिशा निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए पुलिस चौकी सिकरोना प्रभारी प्रदीप की टीम ने चोरी के मुकदमे में भगोड़ा घोषित किए गए आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सुनील गांव हसनपुर पलवल का रहने वाला है। आरोपी को पुलिस टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से राजीव कॉलोनी से गिरफ्तार किया है। आरोपी पर वर्ष 2013 में थाना सेक्टर-58 में दो मोटरसाइकिल चोरी के मुकदमे दर्ज है जिसमें आरोपी को गिरफ्तार कर दोनों मोटरसाइकिल बरामद की जा चुकी है। आरोपी माननीय अदालत से जमानत पर चल रहा था जो अदालत में लगातार गैरहाजिर चल रहा था। जिसके चलते आरोपी के खिलाफ वर्ष 2018 में पीओ के आदेश हुआ जिसमें आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को माननीय अदालत में पेशकर जेल भेजा गया।