March 14, 2025

पुलिस ने पोक्सो एक्ट में आरोपी सहित उसकी मां को भी किया गिरफ्तार

पुलिस ने पोक्सो एक्ट में आरोपी सहित उसकी मां को भी किया गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: पुलिस चौकी अग्रसेन की टीम ने दुष्कर्म के मामले में आरोपी दीपक को गिरफ्तार किया है। आरोपी की मां गुलशन देवी को भी सहयोग करने पर गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस चौकी अग्रसेन में नाबालिग लड़की के परिजनों ने लड़की के घर से बिना बताए निकल जाने की शिकायत दी। जिसमें बताया कि पीड़िता 4 मार्च को घर से दुकान के लिए निकली थी। लड़की ना तो दुकान पर गई और ना ही घर वापस आई। जिसकी शिकायत पर थाना शहर बल्लभगढ़ में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया।

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नाबालिग लड़की को तलाश कर उसके ब्यान दर्ज कराएं। ब्यान के अनुसार मामले में पोक्सो एक्ट की धाराएं जोड़ी गई। इसके बाद आरोपी दीपक (19) निवासी कुंदन कॉलोनी बल्लभगढ़ को गिरफ्तार किया है तथा आरोपी का सहयोग करने पर उसकी मां को भी धारा 17 पोक्सो एक्ट के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया है।

आरोपी मोटरसाइकिल मैकेनिक्सक है। दुकान के साथ में ही पीड़िता के परिजनों की भी दुकान है, जिस पर वह अक्सर आती जाती रहती है। इसी दौरान उसकी जान पहचान पीड़िता के साथ हो गई थी। इसके उपरांत वह पीड़िता को अपने साथ भागकर ले गया। जिनको पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।