December 25, 2024

स्कूटी सहित आरोपी को पुलिस ने किया काबू

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच ऊंचागांव की टीम ने चोरी के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 340 गैंस वाल्ब बरामद किए गए हैं

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी शाहरुख संजय कॉलोनी का रहने वाला है। अपराध शाखा टीम ने आरोपी को अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से मच्छी मार्किट सेक्टर-23 एरिया से स्कूटी सहित काबू किया है। आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी से मौके पर 340 गैंस वाल्ब बरामद हुए है। जिसका मुकदमा थाना मुजेसर में दर्ज है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ऑटो चलाने का काम करता है।

आरोपी की मां कम्पनी में काम करती है। जहां पर गैंस वाल्ब बनाने का काम होता है। जो आरोपी की मां गैंस वाल्ब को कम्पनी से चोरी कर के निकलकर पिछले करीब 15-20 दिन से ला रही थी। आरोपी ने बताया कि वह गैंस वाल्ब पीतल के है जो काफी महगे बिकते, पैसे के लालच में अपनी मां के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया। आरोपी की मां की तलाश जारी है जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।