December 24, 2024

दस लाख रुपए लेकर फरार अकाउंटेंट को पुलिस ने दबोचा

Faridabad/Alive News: निजी कंपनी से 10 लाख रुपए कैश लेकर फरार हुए अकाउंटेंट को थाना बीपीटीपी पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान सेक्टर-55 राजीव कालोनी निवासी कन्हैया लाल के रूप में हुई है।

आरोपी 11 जून को कम्पनी के पैसे बदरपुर बॉर्डर से लेने के लिए गया था। वहां से आरोपी को 10 लाख रुपए मिले। इतनी बड़ी रकम देखकर आरोपी की नियत खराब हो गई और रुपए लेकर फरार हो गया। कम्पनी के मालिक ने थाना बीपीटीपी में दी जिस सूचना पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू की।

आरोपी को थाना बीपीटीपी के एरिया से काबू किया गया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि करीब 2 वर्ष से फर्वेन्ट ग्लोबल एलेलपी कम्पनी सी-823 विपुल प्लाजा सैक्टर 81 में बतौर अकाउंटेंट काम करता था। पुलिस टीम ने पूछताछ के दौरान आरोपी से 10 लाख रुपए बरामद किया है। आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की गई है।