December 25, 2024

पुलिस ने पीओ और बेल जंपर 171 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : पुलिस ने अगस्त माह में 171 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि जमानत पर आए हुए आरोपी जो वापिस अदालत में हाजिर नहीं होते या जिनको अदालत द्वारा उद्घोषित्त अपराधी करार किया जा चुका है उन्हें गिरफ्तार करके जल्द से जल्द अदालत में दोबारा पेश किया जाए। उक्त आदेशों की पालना करते हुए फरीदाबाद पुलिस की क्राइम ब्रांच तथा थाना पुलिस की यूनिट में अगस्त माह में 105 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

जिसमें से क्राइम ब्रांच द्वारा 105 तथा थाना पुलिस द्वारा 66 आरोपियों को काबू किया गया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कुछ अपराधी किस्म के व्यक्ति जो जेल से बाहर आने के पश्चात भी अपनी आदतों से बाज नहीं आते और फिर से वारदात करने की फिराक में रहते हैं। जघन्य अपराधों में जमानत पर बाहर आए अपराधी फिर से उसी प्रकार की वारदात करने की कोशिश करते हैं जिससे समाज में भी डर का माहौल पैदा होता है। इसलिए इस प्रकार के अपराधियों को पकड़ने के लिए समय-समय पर पुलिस अभियान चलाए जाते हैं जिसके तहत इन अपराधियों की धरपकड़ की जाती है।