December 18, 2024

युवक के साथ मारपीट कर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : क्राइम ब्रांच सेक्टर 58 की टीम ने लड़ाई झगड़े के मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने लड़ाई झगड़े का मुकदमा दर्ज कर पांचो आरोपियों को गिरफ्तार किया है

पुलिस प्रवक्ता ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में जसवीर उर्फ जस्सु निवासी सागरपुर, कुणाल निवासी प्याला, मनोज निवासी डीग, बंटी निवासी सेक्टर 58 तथा रोहित निवासी राजीव कॉलोनी का नाम शामिल है। दिनांक 11 अक्टूबर को सेक्टर 58 थाने में लड़ाई झगड़े के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें आरोपियों ने 23 सितंबर को सेक्टर 59 में नौकरी करने वाले सोनू नाम के लड़के का अपहरण कर उसे साहुपुरा सुनपेड़ के बीच खेतों में ले गए और वहां पर उसके साथ डंडे से मारपीट की तथा वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को सीकरी प्याला रोड स्थित एक होटल से गिरफ्तार कर लिया।