January 11, 2025

जुआ खेलने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने किया काबू

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 ने जुआ खेलने वाले पांच आरोपियो को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 84900 रूपए बरामद किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियो में इरशाद, इसरार, सल्लू, शौकिन और नवी आलम शामिल है। सभी गांव बड़खल के रहने वाला है। अपराध शाखा टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से रेड कर जुआ खेलते हुए आरोपियो को बडखल गांव झील से काबू किया, मौके पर 84900 रूपए नगद बरामद हुए है। जिनके खिलाफ थाना सुरजकुण्ड में जुआ खेलने की धाराओं में अभियोग पंजिकृत करके गिरफ्तार किया गया है। आरोपियो के साथ पूछताछ के बाद नियमानुसार कार्रवाई की गई।