April 19, 2025

अवैध हथियार रखने वालो पर पुलिस ने अलग-अलग मामलों में 4 आरोपियों को किया काबू

Faridabad/Alive News: पुलिस उपायुक्त अपराध मकसूद अहमद के द्वारा अपराधिक मामलों में संलिप्त आरोपियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए अपराध शाखाओं की टीम ने अलग-अलग मामलों में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी मोन्टू नि्वासी गांव सवाजपुर जिला हरदोई को शमशान घाट सेक्टर-56, रंजित निवासी झुग्गी नियर नीलम पुल को मास्टर बाईपास गांव टिकवाली, प्रितम निवासी सिकरोना को सेक्टर-63 से देशी कट्टा सहित व साबीर मौहम्मद निवासी बरौला जिला अलीगढ हाल पहाडी, फरीदाबाद को धीरज नगर शमशान घाट फरीदाबाद के पास से दशी पिस्तौल सहित गिरफ्तार किया है। जिनके खिलाफ संबंधित थानों में अवैध हथियार रखने की धाराओं में मामले दर्ज किये गये हैं।

आरोपियों से पूछताछ के बाद नियमानुसार कार्रवाई की गई ।