Faridabad/Alive News: 5 अप्रैल 2025 को वजीरपुर फरीदाबाद वासी एक महिला ने थाना खेड़ीपुल में दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया की रात को समय करीब 10:15 बजे उसके घर के सामने दो गुटों में झगड़ों हो रहा था तभी उसका पति व भाई ड्यूटी से घर पहुंचे उन्होंने झगड़ा होते देखा तो बीच बचाव व आपस में गाली गलौज न देने को कहा।जिसके बाद दोनों गुटों ने महिला के पति व भाई पर लाठी व रोड से हमला कर दिया तथा जब महिला व उसके दोनों बेटे उसके के पति व भाई को बचाने लगे तो आरोपियों ने उन पर भी कुल्हाड़ी,चाकू व तेजदार हथियारों से हमला कर दिया।जिस संबंध में थाना खेड़ीपुल में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना खेड़ीपुल की टीम ने तीन आरोपी आकाश चौहान उर्फ शिवम(26) वासी कर्नल विहार फरीदाबाद, अजय चौहान उर्फ शिवा (28) कर्नल विहार फरीदाबाद व करण सिंह उर्फ गोपी(19)वासी भारत कॉलोनी फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है
आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि है 5 अप्रैल की रात को करण व बंटी अपनी दुकान से वापस घर की तरफ आ रहे थे जो बंटी ने शराब पी रखी थी तभी रास्ते में किसी बात को लेकर दोनों में कहा सुनी हो गई तथा शिकायकर्ता के घर के बाहर आपस में लड़ाई झगड़ा व गाली गलौज करने लगे।उसी समय शिकायतकर्ता के पति व भाई ड्यूटी से घर लौटे थे कि उन्होंने लड़ाई झगड़ा होते देख उन्हें शांत कराने की कोशिश की।परन्तु बंटी व करण उनके साथ झगड़ा करने लग गए। उनको झगड़ा करते देख बंटी के चाचा जितेन्द्र जिसकी परचूनी की दुकान घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर थी वो और उसके दो लड़के आकाश व अजय भी आ गए। जो आकाश के हाथ में कुल्हाड़ी व करण के पास प्लास्टिक का पाइप, अजय के पास लकड़ी का डंडा, जितेन्द्र के पास बॉस का डंडा व बंटी ने लात घुसो से शिकायतकर्ता के परिवार पर हमला कर दिया जिसमें वे बुरी तरह से घायल हो गए।
आरोपी बंटी, करण के चाचा का लड़का है तथा जितेन्द्र आरोपी बंटी का चाचा है आकाश व अजय ,जितेन्द्र के लड़के है
चारों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश कर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।