January 15, 2025

सद्भावना समिति द्वारा कविता प्रतियोगिता का आयोजन

Faridabad/ Alive News: सेक्टर 8 स्थित महाराणा प्रताप भवन में सद्भावना समिति की ओर से एक कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 5 से 8 और 9 से 12 आयु वर्ग प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और अपने अपने कविताओं से कार्यक्रम को रोचक बनाया.

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा सरकार में चेयरमैन धनेश अदलक्खा थे. वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता बलदेव बंशी ने की. कविता पाठ में निर्णायक एवं जज की भूमिका में एम.एम भारद्वाज और सुरेखा जैन थे. प्रतियोगिता में करीब 50 बच्चों ने हिस्सा लिया. सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया.

वही डिवाइन स्कूल के प्रिंसिपल एस.एस गोसाई ने समाजसेवी एस.आर. रावत को शॉल एवं बुके भेंट कर सम्मानित किया. मंच संचालन योगाचार्य हरीश मोहन मेहता ने किया.कार्यक्रम में मुख्य रूप से विशाल गर्ग, एल एन गुसाईं, आचार्य प्रकाश चंद फुलेरिआ, राघवेन्द्र सैनी, अम्बा दत्त भट्ट और हरेराम नेमा आदि कवि उपस्थित थे.  इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारी आर.के भसीन, जी के शर्मा, डी. आर यादव, अशोक मदान, अनुपम सैनी, ओ.पी तंवर सहित गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे.