January 12, 2025

फौगाट स्कूल में स्पोर्ट्स मीट के समापन पर कवि सम्मेलन का आयोजन

Faridabad/Alive News : सेक्टर- 57 स्थित फौगाट पब्लिक स्कूल में स्पोर्ट्स मीट का समापन हुआ। सभी प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान हासिल कर्ता विद्यार्थी खिलाडिय़ों को गोल्ड, सिल्वर व ब्रोंज मैडल पहनाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें कवि प्रभात परवाना, दिव्या ज्योति, दीपिका राणा, शरफ़ बहराइची, अमित चितवन, अनिल बेताब तथा रुबिया चौहान उपस्थित थे। उर्दू शायर ने फूल मुझे बरसाने दो, अमन के नगमें गाने दो जैसे ही सुनाया सारा प्रांगण तालियों की गडग़ड़ाहट से गूंज उठा।

23-nov-photo-2

फौगाट स्कूल के संस्थापक चौधरी रणबीर सिंह ने सभी अतिथियों का फूल माला पहनाकर व शॉल भेंट करके सम्मान किया। मौका था फौगाट स्कूल के निदेशक सतीश कुमार फौगाट व फौगाट स्कूल की प्रधानाचार्या निकेता सिंह के जन्म दिवस का।

इस मौक़े पर स्कूल विद्यार्थियों, अभिवावकजनो तथा स्कूल स्टाफ दीपचंद डागर, कुणाल राजपूत, उषा सिंह, राहुल सिंह, पूनम श्रीवास्तव, हेमलता सैनी, निर्मल, सोनू, मोनू, हिमानी, माया, शशि मिश्रा, संतोष मिश्रा, पंकज त्यागी, पूर्णिमा, महावीर सिंह, दीपशिखा मालिक, विवेक असवाल, वीणा, अर्चना, गीता, मीरा गौतम, सोनिया पांचाल, अनुराधा पांचाल, रेनू, राजबाला, गोविन्द सिंह, ममता गोस्वामी, ममता पचौरी, सुनीता यादव, ज्योति डागर, सुशीला रावत, शीतल कुशवाहा, सीमा जांगिड़, अमिता आदि उपस्थित थे ।

इस मौक़े पर फौगाट स्कूल के निदेशक सतीश कुमार फौगाट ने कहा कि फौगाट संस्थान का ध्येय बच्चो का सर्वागीण विकास करना ही है। आज लगभग एक सप्ताह से चली आ रही खेल गतिविधियों का समापन हो रहा है। मेरे जन्मदिन के खुश नसीब मौक़े पर बच्चो को इनाम बांटकर उन्हें ख़ुशी देकर मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। मेरे जीवन की सार्थकता इसी बात में है कि मैं विद्यार्थियों के कल्याण और विकास के लिए निरंतर क्रियाशील रहूं।

स्पोर्ट्स मीट में क्लास ग्यारवी, बारहवीं में 800 मीटर दौड़ में सौरव सोलंकी, अभिषेक महलावत, तथा सुमित डागर ने क्रमश पहला, दूसरा और तीसरा स्थान पाया। नोवी, दसवी में मुजाहिद, सुहैल खान, तथा सोनू ने पहला, दूसरा और तीसरा स्थान 800 मीटर दौड़ में पाया।