November 17, 2024

PM मोदी वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए करेंगे सांई मूर्ति का अनावरण

Palwal/Alive News : राष्ट्रीय राजमार्ग-2 पर बघौला गांव के नजदीक निर्मित किए जा रहे श्री सत्य सांई संजीवनी इन्टरनेशनल सैन्टर फॉर चाईल्ड हॉर्ट केयर एण्ड रिसर्च में स्थापित की जा रही श्री सत्य सांई बाबा की मूर्ति का अनावरण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 27 नवम्बर को सांयकाल विरचुएल पे्रजेंस/वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से करेंगे। उक्त जानकारी उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा ने दी।

प्रधानमंत्री द्वारा विरचुएल पे्रजेंस/वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से सत्य सांई बाबा की मूर्ति के अनावरण के कार्यक्रम के संदर्भ में उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा व पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा ने मंगलवार को कार्यक्रम स्थल का दौरा किया। उपायुक्त ने कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न प्रकार के आवश्यक प्रबन्धों बारे जायजा लिया। पुलिस अधीक्षक ने पार्किंग व सुरक्षा संबंधी प्रबन्धों व आवश्यकताओं का जायजा लिया।

उल्लेखनीय है कि श्री सत्य सांई हैल्थ एजूकेशन ट्रस्ट द्वारा पलवल जिला क्षेत्र में बघौला गांव के नजदीक राष्ट्रीय राजमार्ग-2 पर श्री सत्य सांई संजीवनी इन्टरनेशनल सैन्टर फॉर चाइल्ड हॉर्ट केयर एण्ड रिसर्च स्थापित किया जा रहा है। सत्य सांई हैल्थ एजूकेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीनिवास ने बताया कि इस कार्यक्रम में केन्द्र व राज्य के मंत्रीगण शोभामान होंगे। इस सैन्टर की सेवाएं नि:शुल्क होंगी। उच्च स्तरीय चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी।