January 24, 2025

भूटान में सम्मानित होंगे पीएम मोदी, सरकार ने की सर्वोच्च नागरिक सम्मान देने की घोषणा

New Delhi/Alive News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है। उन्हें जल्द ही एक और अंतरराष्ट्रीय सम्मान से नवाजा जाएगा। भूटान सरकार ने पीएम मोदी को भूटान के सर्वोच्च नागरिक सम्मान Ngadag pel gi khorlo से सम्मानित करने की घोषणा की है।

भूटान के प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से इस बात की जानकारी दी गई है। जानकारी देते हुए भूटान पीएम कार्यालय ने लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बिना किसी शर्त के दोस्ती, भूटान के लिए उनके समर्थन और विशेष तौर पर कोरोना महामारी के दौरान की गई मदद के लिए भूटान उन्हें अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित करने का फैसला किया है।

आगे लिखा गया है कि भूटान का हर नागरिक उन्हें इसके लिए बधाई देता है और भूटान सरकार जल्द पीएम मोदी को भूटान के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित करेगा। इस उपलब्धि पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा तथा अन्य ने पीएम मोदी को बधाई भी दी है।