January 24, 2025

आज अहमदाबाद में PM मोदी करेंगे दूध सहकारी डेयरी संयंत्र का उद्घाटन

New Delhi/Alive News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात दौरे पर हैं, जहां वह अहमदाबाद के डीसा में एक दूध सहकारी डेयरी संयंत्र का उद्घाटन करेंगे। नोटबंदी के बाद पीएम मोदी पहली बार गुजरात पहुंचे हैं। गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन संघ (जीसीएमएमएफ) ने एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री बनासकांठा जिले के बनास डेयरी में अमूल की नई चीज फैक्ट्री का उद्घाटन करेंगे और ‘अमूल देशी’ ए2 गाय का दूध लांच करेंगे। इस फैक्ट्री का निर्माण 350 करोड़ रपए के निवेश से किया गया है।

वह दोपहर में गांधीनगर जिले में स्थित प्रदेश भाजपा मुख्यालय का दौरा करेंगे। मई, 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद से मोदी पहली बार वहां जाएंगे। गुजरात भाजपा के प्रवक्ता भरत पांड्या ने कहा, प्रधानमंत्री बनासकांठा जिले के दीसा नगर में किसानों एवं सहकारी आंदोलन कार्यकर्ताओं की एक रैली को संबोधित करेंगे।