January 22, 2025

फरीदाबाद अमृता अस्पताल का उद्घाटन करने पहुंचे पीएम मोदी, चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात

Faridabad/Alive News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला फरीदाबाद अमृता अस्पताल में पहुंच चुका है। ऐसे में पीएम को देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ भी पहुंची है। वहीं अमृता अस्पताल के चप्पे चप्पे पर पुलिस के साथ साथ सीआईए की टीम की तैनात है। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पंजाब के लोगों को होमी भाभा कैंसर अस्पताल की सौगात देंगे। मोहाली के न्यू चंडीगढ़ में बने इस अस्पताल के बाद पीएम एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित इस अस्पताल को लेकर सूबे के अफसरशाहों में चर्चा है कि अभी तक लोग अस्पताल के नाम पर एनसीआर और दिल्ली की तरफ भागते थे। लेकिन इस अस्पताल के खुल जाने से क्षेत्र में मनमानी कर रहे अस्पतालों के रेट कम होंगे और जनता को अस्पताल का लाभ मिलेगा। प्रदेश के खनन मंत्री मूलचंद शर्मा का कहना है कि फरीदाबाद की तस्वीर बदल जाएगी। इस अस्पताल के आने से आस-पास के क्षेत्रों को भी लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि तीन बड़े प्रोजेक्ट फरीदाबाद के लिए मील का पत्थर साबित होंगे। मुंबई दिल्ली एक्सप्रेस वे, उत्तर प्रदेश के साथ लगता जेवर एयरपोर्ट और अब यह अस्पताल फरीदाबाद की सारी कमी पूरी कर देगा।

फिलहाल फरीदाबाद में अमृता अस्पताल में शुरुआत में 400 बेड तैयार किए गए है। धीरे-धीरे 2400 बेड का पूरा अस्पताल खोल दिया जाएगा। प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए अस्पताल प्रबंधन की ओर से 16 हजार लोगों की भीड़ मौजूद रहेगी। दावा किया जा रहा है कि यह अस्पताल अपने आप में एशिया का पहला अस्पताल है। जहां इतनी बड़ी संख्या में बेड मौजूद होंगे।