Faridabad/Alive News : स्वतंत्रता दिवस को लेकर दिल्ली- एनसीआर में सभी सार्वजनिक स्थलों जैसे रेलवे स्टेशनों, बस स्टेंडो पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ायी जा रही है। लेकिन हरियाणा के फरीदाबाद जिले के सबसे बड़े रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ हो रहा है। रविवार को अलाइव न्यूज की टीम ने पड़ताल के दौरान पाया कि जिले के सबसे बड़े रेलवे स्टेशन पर सामान की जांच के लिए लगेज स्कैनर मशीन ही नही है। ऐसे में लोग बगैर जांच के ही सामान के साथ प्लेटफॉर्म पर प्रवेश कर रहे हैं।
मजे की बात तो यह है कि प्लेटफॉर्म के मुख्य गेट पर सुरक्षा के नाम पर चंद आरपीएफ के जवान तैनात थे। लेकिन इस दौरान स्टेशन पर महिलाओं की चेकिंग के लिए एक भी महिला पुलिसकर्मी तैनात नही रही। ऐसे में महिला यात्री बिना किसी रोक टोक के स्टेशन के अंदर प्रवेश कर रही थी। इसके अतिरिक्त प्लेटफॉर्म पर किसी भी जीआरपीएफ और आरपीएफ पुलिस कर्मी की पेट्रोलिंग दिखाई दी।
स्वतंत्रता दिवस को लेकर अलर्ट
स्वतंत्रता दिवस की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से दिशा-निर्देश जारी किए जा रहे हैं। ट्रेन में सुरक्षा से लेकर स्टेशन पर चेकिंग बढ़ाने के दावे किए जा रहे है, लेकिन जमीनी हकीकत इससे बिल्कुल जुदा है। चेकिंग के नाम पर ओल्ड़ फरीदाबाद रेलवे स्टेशन के गेट पर आरपीएफ के तीन जवान तैनात किए गए हैं, लेकिन कोई जांच नहीं हो रही।
स्टेशन से रोज गुजरती है पौने 200 एक्सप्रेस ट्रेनें
जिले का सबसे बड़ा स्टेशन होने के कारण इस रोज पौने 200 के आस पास एक्सप्रेस ट्रेनें और 13 पैसेंजर ट्रेनें गुजरती है। इस स्टेशन पर कई एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनें रुककर जाती है। उसके बावजूद स्टेशन पर किसी प्रकार की कोई सुरक्षा नहीं है।
मशीने है खराब
स्टेशन पर तैनात एक जवान ने नाम न बताने कि एवज में बताया कि स्टेशन पर सामान और लोगों को चेक करने की मशीनें खराब है। ऊपर से स्टेशन पर भारी और बड़े बैगो के चेकिंग के लिए स्कैनर मशीन भी नही लगाई गई है। मशीन नही होने के कारण हम लोग फॉर्मल चेकिंग कर रहे है।
क्या कहना है स्टेशन मास्टर का
स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था और मशीनों की देखभाल की जिम्मेदारी जीआरपी की है। लेकिन स्टेशन पर कभी भी लगेज स्कैनर मशीन नही लगाई गई।
ए.के गोयल, स्टेशन अधीक्षक फरीदाबाद।