December 25, 2024

रोज अपनी जान पर खेलकर मरीजों की जान बचाती है, ये नर्स

Dantewada/Alive News : नारी शक्ति और उसके निस्वार्थ सेवा भाव का एक अन्य उदाहरण सामने आया है। ताजा मामले में छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग की महिला कर्मचारी ने निस्वार्थ सेवा करने का ऐसा भाव जगाया है कि उसने खतरनाक मगरमच्छ की भी परवाह नहीं की। बताया जाता है कि दंतेवाड़ा जिले में गांववालों की सेवा करने के लिए यह महिला कर्मचारी रोज मगरमच्छों से भरी नदी को पार करके जाती है।

2012 से कर रही है ये साहसिक काम

एएनएस नर्स सुनीता ठाकुर यह साहसिक कार्य 2012 से कर रही है। चेरपाल गांव में लोगों को स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए वह रोज अपनी जान को खतरे में डाल मगरमच्छों से भरी इंद्रावती नदी को पार करती है। सुनीता ने बताया, मैं अपने काम के प्रति दृढ़ हूं। कहा कि मैं अपने खुद के बनाए हुए नाव के सहारे इंद्रावती नदी को पार करती हूं इसके बाद एक घने जंगल से गुजरने के बाद गांव पहुंचती हूं जहां मैं गांव वालों की सेवा करती हूं।