January 23, 2025

फिजिकल टेस्ट के बगैर राई स्पोर्ट्स विवि में खिलाड़ियों को मिलेगा सीधे प्रवेश

Chandigarh/Alive News: हरियाणा की मनोहर लाल सरकार ने खेलों में खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए एक और बड़ा फैसला किया है। हाल ही में मध्यप्रदेश में संपन्न हुए खेलो इंडिया यूथ गेम्स में पदक विजेताओं खिलाड़ियों को मोतीलाल स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी में सीधे ही प्रवेश दे दिया जाएगा।

इन खिलाड़ियों का किसी भी प्रकार का फिजिकल टेस्ट नहीं लिया जाएगा और ना ही उनको लिखित परीक्षा में बैठना होगा। हरियाणा खेल विश्वविद्यालय के कुलपति एसएस देसवाल ने बताया कि इस साल 31 अगस्त को भारत तिब्बत पुलिस बल के महानिदेशक के पद से से निवृत्ति हुए थे और उन्हें परिसर में बनने वाले राज्य के पहले खेल विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया गया था।

देश वाले कहा हम उन्हें अपने स्कूल में खेलों में प्रशिक्षण के साथ सर्वश्रेष्ठ शिक्षा प्रदान करना चाहते हैं। खेलो इंडिया यूथ गेम्स में इस बार 4132 रजत एवं 55 कांस्य पदक सहित कुल 128 पदक के साथ हरियाणा दूसरे स्थान पर रहा है। हरियाणा ने कुश्ती में 9 स्वर्ण सहित कुल 41 पदक मुक्केबाजी में 8 स्वर्ण पदक जीते हैं।