September 20, 2024

ताईक्वांडो तथा शूटिंग खेल में खिलाड़ियों ने बढ़चढ़ कर दिखाया दमखम : आशा रानी

Faridabad/Alive News : खेल विभाग हरियाणा द्वारा ताइक्वांडो तथा शूटिंग खेल में 26 जुलाई से 28 जुलाई 2024 तक आयोजित कराये जा रहे राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ 2024 का समापन किया गया। समापन समारोह में जिला खेल कार्यकारी अधिकारी आशा रानी द्वारा प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय आने वाले जिलों को ट्रॉफी दी गई।

समापन समारोह के अवसर पर हॉकी प्रशिक्षिका निरेश यादव, एथलेटिक्स प्रशिक्षक धर्मेंन्द्र, उपाधीक्षक चेतन कुमार गांधी, बास्केटबॉल प्रशिक्षक राजेन्द्र सिंह, तलवारबाजी प्रशिक्षक कपिल, टेबल-टेनिस प्रशिक्षक मनोज सिंह यादव, जूडो प्रशिक्षक हेमंत, तीरंदाजी प्रशिक्षक दीपक, ताइक्वांडो प्रशिक्षक पूजा चौधरी, बॉक्सिंग प्रशिक्षक सुदीप, रवि, अरुण जालेन्द्र, अभिजीत सहित स्टेनो-टाइपिस्ट और अन्य स्टाफ भी शामिल था।

राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ के ताइक्वांडो का समापन इंडोर स्टेडियम में करवाया गया, जिसके परिणाम निम्न प्रकार से रहें लड़को की ओवर आल ट्रोफी श्रेणी में फरीदाबाद प्रथम स्थान पर, सोनीपत द्वितीय स्थान पर तथा पंचकूला तृतीय स्थान पर रहा। इसी प्रकार लड़कियों की ओवर आल ट्रोफी श्रेणी मे पंचकूला स्थान पर, सोनीपत द्वितीय स्थान पर तथा गुरूग्राम तृतीय स्थान पर रहा।