January 23, 2025

5वीं एनसीआर कराटे चैम्पियनशिप में फरीदाबाद के खिलाडियों ने लहराया परचम

Faridabad/Alive News : ऑर टू एफ मॉर्शल ऑर्ट एसोसिएशन द्वारा 5वीं एनसीआर कराटे चैम्पियनशिप का आयोजन गुरूग्राम स्थित सेक्टर 27 में किया गया। जिसमें फरीदाबाद, गुरूग्राम, दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा के करीब 433 खिलाडियों ने भाग लिया। चैम्पियनशिप का शुभारंभ सुमन मंजरी पूर्व आईपीएस अधिकारी हरियाणा ने किया।

इस चैम्पियनशिप में खिलाडियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। मुख्य अतिथि द्वारा खिलाड़ियों को ट्रॉफी और मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ऑर टू एफ मॉर्शल ऑर्ट एसोसिएशन के प्रधान दुष्यंत सैनी ने बताया कि इस चैम्पियनशिप का उद्देश्य खेलों को बढ़ावा देना है। खिलाडियों ने अलग अलग भार वर्ग में अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाया। इस चैम्पियनशिप के विजेता खिलाडियों को आगे खेलने का मौका दिया जाएगा।

ऑर टू एफ मॉर्शल ऑर्ट एकेडमी फरीदाबाद के कोच दिवाकर सैनी ने बताया कि चैम्पियनशिप में फरीदाबाद के खिलाडियों ने भी भाग लिया जिसमें स्वाति व हर्ष ने गोल्ड मेडल, अनुज ने सिल्वर मेडल,नंदेश ने ब्रांज मेडल हासिल किया। जबकि नितिन,मुकुल, श्रुति, आकाश ने बेहतर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि खेलों से युवाओं का शारीरिक व मानसिक विकास होता है। युवाओं को खेलों में भाग लेना चाहिए और अपने देश का नाम रोशन करना चाहिए।