May 17, 2024

डीडीसीए खेल सचिव को खिलाड़ियों ने किया सम्मानित

New Delhi/Alive News: डीडीसीए के खेल सचिव सिद्वार्थ साहिब सिंह वर्मा और पूर्व महिला टेस्ट क्रिकेटर अमित शर्मा को आज लूडलो केसिल स्कूल शंकराचार्य एल्युमनी द्वारा सम्मानित किया गया। इसी कार्यक्रम में पूर्व छा़त्रों ने अपने क्रिकेट कोच और गुरू विजय कुमार को भी स्मृति चिन्ह प्रदान किया।

मालूम हो कि सिद्वार्थ साहिब सिंह वर्मा ने अपने चार वर्ष आईपी कालेज के पीछे स्थित लूडलो केसिल स्कूल शंकराचार्य मार्ग पर बिताए थे। उस समय पर यह स्कूल शिक्षा और खेल में बहुत अव्वल हुआ करता था। इस दौरान लूडलो केसिल स्कूल शंकराचार्य एल्युमनी में शामिल पूर्व खिलाड़ियों ने सिद्वार्थ साहिब वर्मा और अंतराष्टृीय महिला क्रिकेट में छाप छोड़ने वाली तेज गेंदबाज अमित शर्मा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

इस कार्यक्रम का संचालन पूर्व क्रिकेटर व साफटबाल खिलाडी रेनू चौधरी और दीपक चुग द्वारा बखुबी किया गया। यह सभी अपने स्कूली शिक्षा के 25 सालो बाद मिलें। कार्यक्रम में एल्युमनी के करीब 25 से अधिक राष्टृीय और राज्य स्तर पर खेलने वाले खिलाडी मौजूद थे। इस दौरान एल्युमनी की तरफ से छात्रों ने अपने क्रिकेट कोच विजय कुमार को भी स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।

बीसीसीआई में लेबल वन कोचिंग के लिए चुने गए अग्नेश सूर्या और एनआईएस कोच आकाश चौहान को भी सिद्वार्थ साहिब सिंह वर्मा द्वारा सम्मानित किया गया। यहीं नही इस अवसर पर सभी पूर्व खिलाडियों ने अपनी स्कूली यादें भी ताजा की। दिल्ली से क्रिकेट खेलने वाले खिलाडियों में संजीव थपलियाल, अग्नेश सूर्या, आकाश चौहान शक्ति सिंह रेनू चौधरी, धर्मवीर, चारू, अनुभा, दीपक चुग, दीपक कुमार, विकास शर्मा, साफटबाल व बेसबाल खिलाडियों में अनु भास्कर, गगन कुकरेजा, ज्योति थपलियाल, ममता, सचिन ठाकुर आदि मौजूद थे।