November 17, 2024

S.D.पब्लिक स्कूल में खेल प्रतियोगिता का आयोजन

Palwal/ Alive News: एसडी पब्लिक स्कूल के प्रागण में खेल प्रतियोगिता का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में  जिला पलवल के खेल अधिकारी अशोक सैनी ने शिरकत की। इस अवसर पर शॉट पुट, लॉन्ग जम्प, वॉलीबाल, बास्केट बॉल, बैडमिंटन, डिस्क थ्रो,100, 200, 400 मीटर की रेस आदि खेलो का आयोजन किया गया। स्कूल के चैयरमैन देवराम ने मुख्यातिथि का बुके व शॉल भेंट देकर स्वागत किया। इसके पश्चात कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्यातिथि के कर कमलों द्वारा किया गया और बच्चों को खेल के महत्व के बारे में बताया।

28-nov-photo-2

इसके बाद स्कूल की प्रधानाचार्या आरती ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि खेलों से शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है और शरीर स्वस्थ रहता है, उन्होंने कार्यक्रम में पधारने के लिए अतिथियों के साथ ही अभिभावकों का धन्यवाद किया। कार्यक्रम में  बच्चो ने देश रंगीला नामक गाने पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। खेलों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आए बच्चो का निर्णय हुआ। विजयी छात्रों को ब्राह्मण समाज के चैयरमैन लेखराज शर्मा ने सम्मानित करते हुए प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आए बच्चो को पुरूस्कार देकर सम्मानित किया।

रेस में अंडर-14 में सोनम (गुलाब पब्लिक स्कूल) ने प्रथम, पिंकी (ओम पब्लिक स्कूल) ने द्वितीय व तन्नू ( एस डी पब्लिक स्कूल) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर रेस में अंडर-14 में अमित (दीप सीनियर सेकेंडरी स्कूल) ने प्रथम, शिवहरी (एस डी पब्लिक स्कूल) ने द्वितीय व प्रभात (धर्म पब्लिक स्कूल) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर रेस में अंडर-14 लडक़ी कोमल (एस डी पब्लिक स्कूल) ने प्रथम, सोनम (गुलाब पब्लिक स्कूल) ने द्वितीय व छवि (के एल एम स्कूल) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर रेस में अंडर-14 अंकित (ओम पब्लिक स्कूल) ने प्रथम, गौरव (ओम पब्लिक स्कूल) ने द्वितीय व अंकुश (एस डी पब्लिक स्कूल ) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

28-nov-photo-3

100 मीटर रेस में अंडर-16 निधि चौहान (धन भारती स्कूल) ने प्रथम, सिमरन (दीप सीनियर सेकेंडरी स्कूल) ने द्वितीय व क्षमा (एस डी पब्लिक स्कूल) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।100 मीटर रेस में अंडर-16 अमित कुमार (धर्म पब्लिक स्कूल) ने प्रथम व हितेश (धून भारती स्कूल ) ने द्वितीय व गोपाल (एच जी एम् स्कूल) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर रेस में अंडर-16 क्षमा (एस डी पब्लिक स्कूल) ने प्रथम, अनीता (के एल एम स्कूल ) ने द्वितीय व निर्मला (धून भारती स्कूल) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

200 मीटर रेस में गौरव (दीप सीनियर सैकंडरी स्कूल) ने प्रथम, हेमराज (एस डी पब्लिक स्कूल) ने द्वितीय व विकास ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर रेस में सुनील (ओम पब्लिक स्कूल) ने प्रथम, सचिन यादव (दीप सीनियर सैकंडरी स्कूल) ने द्वितीय व गौरव (दीप सीनियर सैकंडरी स्कूल) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बास्केट बॉल में अंडर-14 (एमवीएन स्कूल) की टीम ने प्रथम स्थान व (एचजीएम स्कूल) ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। शॉट पुट में दीपक (एमवीएम स्कूल) ने प्रथम, सौरभ (एस डी पब्लिक स्कूल) ने द्वितीय व तुषार (एमवीएन स्कूल) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। शॉट पुट अंडर-16 पवनेश ने (धर्म पब्लिक स्कूल) ने प्रथम, बाबू (दीप सीनियर सैकंडरी स्कूल) ने द्वितीय व निखिल (चौधरी हीरा लाल स्कूल) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। डिस्क थ्रो में अंडर-14 में संदीप (एमवीएम स्कूल) ने प्रथम, सौरव (एस डी पब्लिक स्कूल) ने द्वितीय व तुषार (एमवीएम स्कूल) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

डिस्क थ्रो में अंडर-16 में लवकेश (दीप सीनियर सैकंडरी स्कूल) ने प्रथम, गौरव सिंह (धून भारती स्कूल) ने द्वितीय व अमित रावत (धून भारती स्कूल) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बैडमिंटन अंडर-14 में जय चौधरी (डीएवी स्कूल) ने प्रथम व हिमांशु (एस डी पब्लिक स्कूल) ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बैडमिंटन अंडर-16 में प्रीती (बी के सीनियर सैकंडरी स्कूल) ने प्रथम व रिंकी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बैडमिंटन अंडर-16 में श्रवण (बी के सीनियर सैकंडरी स्कूल) ने प्रथम व मृदुल चावला (डीएवी स्कूल) ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। लॉन्ग जम्प में भावना (एस डी पब्लिक स्कूल) ने प्रथम, संतोष (धर्म पब्लिक स्कूल ) ने द्वितीय व हेमा (एस डी पब्लिक स्कूल) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

लॉन्ग जम्प में अंडर-14 ऋषभ (दीप सीनियर सैकंडरी स्कूल) ने प्रथम, बंटी (बी के सीनियर सैकंडरी स्कूल) ने द्वितीय व सौरव (धून भारती स्कूल) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लॉन्ग जम्प में अंडर-16 में सिमरन (दीप सीनियर सैकंडरी स्कूल) ने प्रथम, निधि चौहान (धून भारती पब्लिक स्कूल) ने द्वितीय व मेघा (धून भारती स्कूल) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लॉन्ग जम्प में अंडर-16 में राजू सौरोत (गुलाब पब्लिक स्कूल) ने प्रथम, कपिल (डीएवी स्कूल) ने द्वितीय व योगेश (एसपीएस स्कूल) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर सभी अध्यापकों ने बच्चो को बधाई दी और हमेशा आगे बढ़ते रहने के लिए सभी को प्रोत्साहित किया।