January 23, 2025

डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्मृति दिवस पर प्लास्टिक फ्री तालाब अभियान चलाया गया : सुखबीर मलेरना

Faridabad/Alive News : आज पृथला विधानसभा के सीकरी मंडल में डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी की स्मृति दिवस के अवसर पर ‘स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत‘ और जल संरक्षण को ध्यान में रखते हुए तालाब, कुआं एवं अन्य जल बहाव,जल स्रोतों को लक्ष्य लेकर के प्लास्टिक रहित अभियान 23 जून से 6 जुलाई तक भाजपा फरीदाबाद के सभी मंडलों में कार्यकर्ताओं द्वारा चलाया जा रहा है जिसके तहत आज प्लास्टिक फ्री तालाब कार्यक्रम के जिला संयोजक सुखबीर मलेरना व सह संयोजक मनोज भाटी की अध्यक्षता में सीकरी मंडल अध्यक्ष पवन चौधरी ने अपने मंडल की टीम के साथ मिलकर करियाकी धाम (बनी वाले मन्दिर) पर साफ़ सफाई की और तालाब में जमा प्लास्टिक की बोतलें,पोलीथिन व कूड़ा कचरा निकाला व वृक्षारोपण किया I तालाब को प्लास्टिक फ्री कर स्वच्छ एवं सुंदर बना लोगों को पर्यावरण स्वच्छता एवं जल संरक्षण का सन्देश दिया |

इस अवसर पर सुखबीर मलेरना ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा प्लास्टिक फ्री तालाब अभियान चलाया जा रहा है जैसा कि कल मन की बात में प्रधानमंत्री मोदी जी ने भी कहा की हम अभी जल संरक्षण करेंगे तभी आगे आने वाली हमारी पीढ़ी को जल मिलेगा I इस बात को ध्यान में रख कर हमारे कार्यकर्ता तालाब,कुओं व अन्य जल स्रोतों की साफ़ सफाई कर पर्यावरण की स्वच्छता व जल संरक्षण का सन्देश दे रहें हैं और जिले में वृक्षारोपण भी कर रहें है|

भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा ने कहा कि ‘स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत‘ और जल संरक्षण को ध्यान में रखते हुए तालाब,कुआं एवं अन्य जल बहाव,जल स्रोतों को लक्ष्य लेकर के प्लास्टिक रहित अभियान 23 जून से 6 जुलाई तक जिले में चलाया जा रहा है इस अभियान के तहत जिले में हर बूथ पर 5 पौधे लगाना, तालाब, कुआं एवं अन्य जल स्रोतों को प्लास्टिक रहित करना आदि कार्यों से हमारे कार्यकर्ता पर्यावरण को स्वच्छ बना ‘स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत’ के नारे को चरितार्थ करने का कार्य कर रहे हैं |

इस अवसर पर राजकुमार तंवर,मंडल महामंत्री दीपेश शर्मा, नरेश सैनी, संजीव पांचाल,मनोज, दीपक व जिला उपाध्याक्ष युवा मोर्चा योगेश तेवतिया आदि उपस्थित रहे।