December 25, 2024

डेरा सच्चा सौदा में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित

Faridabad/Alive News : हरियाणा सरकार में केबिनेट मंत्री विपुल गोयल एवं वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश नागर ने सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा के मुख्यालय में पहुंचकर पौधारोपण किया और हरित हरियाणा अभियान को आगे बढ़ाया। इस अवसर पर मौजूद डेरा प्रमुख संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इंसां ने कहा कि पौधारोपण करना एक नेक कार्य है।

यह अच्छी बात है कि वर्तमान सरकार और इसके नुमाइन्दे पौधारोपण पर काफी ध्यान दे रहे हैं। उन्होंने भाजपा सरकार की स्वच्छता अभियान की भी तारीफ की। इस मौके पर डेरा मुख्यालय में पौधारोपण कर केबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने डेरा प्रमुख के निर्देश पर डेरा अनुयायियों द्वारा किए जा रहे सामाजिक प्रकल्पों की प्रशंसा की।

इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेश नागर ने कहा कि प्रदेश सरकार के हरित हरियाणा अभियान के तहत पूरे प्रदेश भर में ढाई करोड़ पौधे लगाने और लोगों के सहयोग से इन्हें पालने का अभियान चलाया गया है। इसमें धर्मगुरुओं का भी उन्हें सहयोग मिल रहा है। उन्होंने डेरा प्रमुख की सामाजिक गतिविधियों की भी प्रशंसा की।