Faridabad/Alive News : महाविद्यालय के प्रागंण में पुस्तकालय दिवस के अवसर पर पुस्तकालय जगत के जनक एस०आर० रंगनाथन को याद किया गया और उनके जन्म दिवस पर प्राचार्या कृष्णा श्योराण और सभी प्राध्यापको ने पौधारोपण किया. जिसमे कई प्रकार के छायादार पौधे लगाए गये.
इस अवसर पर प्राचार्या कृष्णा श्योराण ने कहा कि पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए और मानव जीवन को बचाने के लिए पेड़ – पौधे लगाना अति आवश्यक है. पेड़ ना केवल हमें शुद्ध हवा प्रदान करते है बल्कि पर्यावरण को भी सुन्दर एवं स्वच्छ बनाते हैं. पेड़ – पौधे जीवन का आधार है. यदि पेड़ – पौधे नहीं रहेगे तो पृथ्वी से मानव जीवन समाप्त हो जायेगा.
इस अवसर पर प्राचार्या कृष्णा श्योराण के अतिरिक्त सभी प्राध्यापकगण डॉ.सपना नागपाल, डॉ.सपना सचदेवा, ऊषा दहिया, रमनप्रीत कौर, डॉ.ऋचा, सौरभ त्रिपाठी, शिवानी यादव, चन्द्रशेखर, भावना कौशिक, डॉ.धर्मवीर, राज रानी उपस्थित रहे.